20 जुलाई 2020
कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चारो दोस्त शिवम,अजय,यूसुफ,और पीयूष गंगा स्नान के लिए गए थे।तीनो बच्चो अजय,यूसुफ,शिवम ने बताया कि हम सभी चारो दोस्त पत्थर घाट पर गंगा में नहा रहे थे तभी अचानक से पीयूष पुत्र राकेश उम्र 16 वर्ष निवासी राजकीय उन्नयन बस्ती बिठूर रोड कल्याणपुर डूबने लगा तो अजय पुत्र संजय ने पीयूष को डूबता देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया परंतु अजय भी पीयूष के साथ डूबने लगा तभी मौके पर उपस्थित नाव चालको ने नाव लगा कर दोनों को पानी से ऊपर खिंचा अजय तो ऊपर आ गया परंतु पीयूष गंगा में ही डूब गया।
पीयूष के डूबते ही पूरे पत्थर घाट पर हाहाकार मच गया तत्काल गोताखोर को और बिठूर थाना को सूचना दी गयी।और पीयूष के तीनों दोस्तो ने पीयूष के घर वालो को पीयूष के गंगा में डूबने की सूचना पहुचाई।मौके पर बिठूर थाना पुलिस पत्थर घाट घटना स्थल पहुँची और गोताखोरों को पीयूष को खोजने के लिए गंगा में भेजा और जाल वालो से गंगा में जाल लगवाया ताकि पीयूष का पता चल सके करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद भी गोताखोरों को और जाल वालो को पीयूष का कुछ पता नही चला सका और हताश हो खाली हाथ लौटना पड़ा।
चारो दोस्त जवाहर लाल इंटर कॉलेज पनकी रोड कल्याणपुर में 8 और 9 क्लास के छात्र है।पीयूष 8 क्लास का छात्र था पीयूष के एक बड़ा भाई और बहन है पीयूष अपने घर मे सबसे छोटा और लाडला था।
पीयूष की माता रजनी ने बताया कि पीयूष को पढाई के लिए बोला तो पीयूष ने बोला कि 10 रुपए दे दो दुकान से खाने को कुछ समान लेकर आता हूं फिर पढूंगा बोल कर निकला था।फिर करीब 1 घंटे बाद पीयूष के गंगा में डूबने की खबर आई तो भरोसा ही नही हुआ।आनन फानन सभी घर वाले क्षेत्र के लोग गंगा पहुँचे तो पता चला कि पीयूष सच मे हमे छोड़ कर चला गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें