कानपुर न्यूज़
27 जुलाई 2020
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना 25/07/2020 की है।
रास्ते में पड़े कूड़े को लेकर कई दिनों चले रहे मामूली विवाद में लाठी,डंडे व चापड़ चला दिए।
मोहम्मद सफीक पुत्र मोहम्मद सिद्दकी ने बताया कि उसकी बहन ताड बगिया क़ब्रिस्तान जाजमऊ में रहती है बहन
का विवाद बहन के ही मोहल्ले में रहने वाले माजिद नाम के व्यक्ति से कई दिनों से गली के रास्ते मे ही पड़े कूड़े को लेकर चल रहा था माज़िद कई दिनों से सफीक की बहन को गाली गलौज कर रहा था इसीबात को लेकर सफीक ने माज़िद को समझाया भी था की माज़िद मेरी बहन है उसे परेशान मत करो तो इसी बात को लेकर मोहल्ले के ही माजिद और उसकी पत्नी ने कुछ रोज पहले सफीक की बहन को घर मे घुस कर लात घुसो से मारा पीटा था।जिसके डर के मारे सफीक की बहन सफीक के घर चली गयी थी आज फिर सफीक अपनी बहन को उसके घर ताड बगिया कब्रिस्तान जाजमऊ छोड़ने आया था। घर पहुँचते ही माज़िद ने जोर से आवाज लगाई की मारो इन्हें इतना बोलते ही माज़िद, माज़िद के पुत्र जाकिर व माज़िद के भाई शरीफ ने , माज़िद की पत्नी ने सफीक को गाली गलौज किया गाली देने से मना किया तो माज़िद व उसके तीनो लड़को ने लाठी डंडे व चापड़ से सफीक पर हमला कर दिया जिससे सफीक को गंम्भीर चोटे आयी और बुरी तरह जख्मी हो गया।सफीक ने मौका पाकर 112 पर सूचना दी तो घटना स्थल पर पुलिस पहुँच गयी जिससे दबंग भाग निकले और घायल सफीक को पुलिस थाना चेकरी ले आयी और मेडिकल कराया और उक्त दबंगो( हमलावरों) के खिलाफ N.C.R धारा 323 I.P.C में दर्ज कराई।परंतु आज तक थाना चकेरी की पुलिस ने दबंगो की न तो धर पकड़ की और न ही कोई उचित कनूनी कार्यवाही की है जिससे दबंग खुलेआम घूम रहे है।और पीड़ित को धमका रहे है। पीड़ित को भी भय है कि पीड़ित की बहन और उसके साथ कोई अनहोनी घटना न घटित हो जाये
क्यो नही कर रही पुलिस दबंगो के साथ कोई कार्यवाही क्या है कारण कौन देगा इसका जबाब???
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें