लुधियाना. थाना डिविज़न नं 6 के पास आज सवेरे लूट का एक मामला सामने आया है। लूट का शिकार हुए राजीव कुमार निवासी बरोता रोड, गली नं 4 ने बताया है कि वो आज सवेरे करीब 8:30 बजे अपालो हॉस्पिटल अपनी रिपोर्ट लेने गये थे. जब वह रिपोर्ट ले कर अपनी गाड़ी से डिविज़न नं 6 के थाने के पास से गुज़र रहे थे तभी पीछे से आए हथियारबन्द लुटेरों ने गाड़ी पर हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। राजीव कुमार अपना बचाव करने के लिए डर के कारण गाड़ी में ही चुपचाप बैठे रहे और लुटेरे गाड़ी में पड़ा 50 हज़ार रूपया लेके फ़रार हो गए।
उल्लेखनीय है कि जिस जगह पर लूट हुयी वहाँ पर पुलिस का नाका लगा रहता है और ट्रैफ़िक भी बहुत रहता है. परन्तु लुटेरे इतने बेखौफ थे कि उनको न तो पुलिस का डर था और न ही पब्लिक का. डिविज़न नं 6 के पुलिस ऑफ़िसर ने जब पास के एक सीसीटीवी का फ़ुटेज खंगाला तो उस में 2 युवक वारदात करते साफ दिखे। सीसीटीवी फ़ुटेज लेकर पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें