कानपुर न्यूज़
कानपुर में कल्याणपुर के दयानंद विहार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कुलदीप पांडेय उर्फ सोनू पुत्र वीरेंद्र पांडेय उम्र 35 वर्ष निवासी 76-77 E.W.S दयानंद विहार फेस 2 कल्याणपुर कानपुर ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली।माता पुष्पा पांडेय ने बताया की मेरे दो पुत्र और पुत्रिया है सोनू हम सबके साथ मे ही सोता था रोज की तरह खाना खाया और सब लोग सोने चले गए सुबह 7(सात) बजे माता पुष्पा ने जब सोनू को देख तो वह कमरे में नही था सोनू को बगल के कमरे में देखना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था खिड़की से देखा तो सोनू ने दरवाजे की चौखट में चादर के फंदे से फांसी पर लटका हुआ दिखा।माता पुष्पा ने तुरंत 112 पर सूचना दी मौके पुलिस आयी शव को फंदे से नीचे उतारा और कंनूनी कार्यवाही पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सोनू की बहन नीलम ने बताया की सोनू ऑटो रिक्सा चलता था सोनू की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व चित्रा निवासी सलीमपुर रामादेवी से हुई थी शादी के कुछ महीनों बाद ही पत्नी मायके जाने के नाम पर विवाद करती रहती थी पत्नी मायके में ही रुक गयी और सोनू पर घरेलू हिंसा के मुकदमे लिखवा दिए।मुकदमो लिखने के बाद से ही सोनू अपनी पत्नी को लेकर बहुत चिंता में डूबा रहता था।और बहुत शांत अकेला रहने लगा था ज्यादा किसी से बात भी नही करता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें