पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
० शिवगोपाल वर्मा की धूमधाम से की गई विदाई
उरई (जालौन)(। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 48 घंटे में एक बार फिर थानाध्यक्षो का फेर बदल किया जिसमें आटा थानाध्यक्ष जे पी पाल को सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौप कर सदर का कोतवाल बनाया है l जेपी पाल इससे पहले आटा और उससे पहले माधौगढ़ रहे इनकी कार्य शैली इतनी अच्छी है कि डॉ सतीश कुमार ने सबसे बड़ी जिम्मेदारी आखिर जे पी पाल को ही दी अभी तक कोई घटना हुई और कुछ ही दिनों में अपराधी को पकड़ कर अधिकारी मीडिया के सामने लाकर कई खुलासे किए इनकी ऐसी कार्य शैली है कि अपराधी खुद व खुद इनका क्षेत्र छोड़ कर भाग जाता है उरई कोतवाली में आते ही सभी स्टाप समाज सेवियो ने औऱ ए एस पी अवधेश सिंह ने सभी लोगो ने माल्यापर्ण कर l जे पी पाल का धूमधाम से स्वागत किया गया l इसी क्रम में शिवगोपाल वर्मा जो कालपी भेजे गए है जिनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा सभी लोगो ने माल्यापर्ण कर उनकी विदाई की ,शांतिस्वरुप महेश्वरी, सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर, लक्ष्मण दास बाबानी, युदवीर सिंह कन्थरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा, दिपान्शू समाधिया, लक्ष्मण शिवहरे,पत्रकारो मे अजय सिंह ,शिवकुमार जादौन, विनय गुप्ता ,अशीष शिवहरे,वरूण द्विवेदी, अरुण सेगर, प्रदीप कुमार महतवानी, कुलदीप मिश्रा, मुवीन खान, रविन्द्र गौतम,शैलेन्द्र सिंह, रन्जीत सिंह, शिवम सिंह, महावीर,पुलिस से योगेश पाठक, साबिर अली, ब्रजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रदीप यादव, पंकज सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें