पब्लिक स्टेटमेंट के लिए विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई (जालौन)वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके क्रम में जनपद जालौन में 4717151 लाख पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इसी क्रम में जनपद के नोडल अधिकारी/आयुक्त परिवहन उ0प्र0 धीरज साहू एवं जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर के संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत राहिया विकास खण्ड डकोर में पौध रोपण किया गया। पौध रोपण के उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा पानी से सिंचन किया गया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि सभी को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्ष लगाना आवश्यक है। इसी प्रकार जनपद में अलग-अलग स्थानों पर वृक्षा रोपण का कार्यक्रम किया गया। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा माध्यमिक विद्यालय बन्धौली विकास खण्ड डकोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखते हुये संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये। इसी क्रम में मा0 सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा डांग गटैया वन ब्लाक विकास खण्ड नदीगांव एवं ग्राम पंचायत मसूदपुरा, अर्जुनपुरा विकास खण्ड नदीगांव में पौध रोपण किया गया। मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन द्वारा छौंक वन ब्लाक एवं ग्राम पंचायत आटा विकास खण्ड कदौरा में पौध रोपण किया गया। मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा द्वारा बोहदुपरा वन ब्लाक एवं ग्राम पंचायत धन्तौली विकास खण्ड जालौन एवं ग्राम पंचायत चिल्ली विकास खण्ड डकोर में पौध रोपण किया गया। मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन द्वारा गोपालपुरा वन ब्लाक एवं ग्राम पंचायत सिलऊआ विकास खण्ड कुठौन्द में पौध रोपण किया गया। इसके उपरान्त अन्य जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों पर पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें