Latest News

बुधवार, 15 जुलाई 2020

पाली इलाके के राजपुर लभेडा गांव के खेत में अज्ञात युवक का शव हुआ बरामद, सनसनी


पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का लिया जायजा 


पाली, हरदोई। थाना क्षेत्र के राजपुर लभेड़ा गांव में अज्ञात युवक का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित एएसपी, सीओ व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पडताल की। हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

बुधवार को पाली थाना क्षेत्र के राजपुर लभेडा गांव अज्ञात युवक का शव खेत में मिला है। ग्रामीणों को शव चंद्रपाल पुत्र जंजाली सिंह निवासी ग्राम अशरापुर के खेत में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया जिस पर बुधवार दोपहर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और पडताल की। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर युवक के कपडों व शरीर से फिंगर प्रिंट के नमूने जुटाए। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है। युवक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। गुप्तांगों से खून बहना बताया गया। हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की गई है। जिस दौरान सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह, एसओ पाली विनोद कुमार गोस्वामी, चौकी इंचार्ज रुपापुर अखिलेश कुमार सिंह ने भी जांच पडताल की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision