Latest News

बुधवार, 22 जुलाई 2020

सुजौली थाना का प्रभार लेते ही कर डाला क्षेत्र में आतंक का पर्याय बनी कई चोरियों का हुआ खुलासा

बहराइच 


चार मोबाइल,  एलसीडी व बैट्रा इनवर्टर समेत लाखो की नगदी की  बरामद‌।

कई चोरियों का एक साथ खुलासा होने पर ग्रामीणो ने दिया पुलिस को धन्यवाद।

पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को दस हजार का इनाम देकर पुरुस्कृत किये

 सुजौली पुलिस की ओर से चोरी के खुलासे तो चलाए गए विशेष अभियान के तहत पकड़े गए व्यक्तियों  की पहचान भूपेंद्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम नरायण टांडा थाना सुजौली, सोनू सिंह पुत्र दरोगा सिंह निवासी नारायण टांडा थाना सुजौली, गुड्डू सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी जमुनिहा कारीकोट थाना सुजौली के रुप में हुई है। पकड़े गये अभियुक्तो के पास से अवैध तमंचा, कारतूस,चाकू आदि समान भी से बरामद हुआ है।
सुजौली पुलिस ने बताया कि चोरी हुये सामान में काफी सामान बरामद कर  लिया गया है जिनमें एलसीडी, टीवी, सीलिंग फैन, लैपटॉप, चार्जर, इनवर्टर बैटरी, स्टेपलाइजर, मोबाइल फोन आदि प्रमुख है अन्य सामान हेतु छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision