Latest News

शनिवार, 25 जुलाई 2020

नाकाबंदी के दौरान गाड़ी सवार शराब तस्करों द्वारा पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास

पंकज गोविंद की रिपोर्ट

इंडिगो कार सवार दो फ़रार, दूसरी I 20 कार सहित दो तस्कर गिरफ्तार। 40 पेटियां अवैध शराब बरामद।
    पंकज गोविन्द:लुधियाना थाना डेहलों के क्षेत्र में पड़ते एरिया गांव संगोवाल पुल पर बीते दिन एंटी समगलिंग सेल पुलिस टीम द्वारा स्मगलरों को पकड़ने के लिए की गई नाकाबंदी के दौरान दो गाड़ियों में सवार तसकरों को रोकने पर पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है।मामले की जानकारी देते एंटी स्मगलिंग सेल के इंचार्ज यशपाल शर्मा ने बताया कि बीते दिन मिली मुखबिरी के चलते उनकी पुलिस पार्टी के एएसआई मेजर सिंह पुलिस पार्टी सहित शक्की व्यक्तियों की चैकिंग के संबंध में गांव संगोवाल पुल पर मौजूद थे,सामने से कार इंडिगो और कार i20 में सवार होकर आ रहे चालकों को रोकने का इशारा दिया गया था,जिन्होंने गाड़ी रोकने की बजाय भगाने के इरादे से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की गई,मौके पर कूद कर मुलाज़िमों ने अपनी जान बचाई,वहीं नाकाबंदी के दौरान सिपाही जतिंदर सिंह की मौजूद स्विफट कार को भी कार सवारों ने भागते समय टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके चलते घटनाक्रम में कुछक मुलाज़िम भी घायल हुए।मौके पर से इंडिगो का सहित दो तसकर मौके पर से भागने में कामयाब हो गए।जिनकी पहचान गोचा सिंह पुत्र महिंदर सिंह और महिंदर सिंह पुत्र कृपाल सिंह के रूप में हुई है।जबकि दूसरी आई ट्वंटी कार सवार दो तसकर नाकाबंदी में लगे बेरिकेड में टकरा कर फंस गए,और पुलिस पार्टी के हत्थे चढ़ गए।चैकिंग के दौरान जिनकी कार में से 40 पेटी अवैध शराब फस्ट च्वाइस बरामद की गई।उक्त गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी गुरू गोबिन्द सिंह नगर और जतिन पुत्र प्रेम चंद निवासी मौहल्ला गुरू गोविन्द सिंह नगर के रूप में हुई है।जिनके खिलाफ आइपीसी की धारा 307,353,186,427 व एकसाइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर फ़रार आरोपियों की तालाश जारी कर दी है।गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड हांसिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision