Latest News

रविवार, 26 जुलाई 2020

निःशुल्क राशन वितरण पा कर कानपुर वासियों के चेहरे खिले

25 जुलाई 2020

कानपुर

जीत सिंह सेंगर की रिपोर्ट

आदेश अनुसार 25 जुलाइ को जिन  कार्ड धारकों  के  कार्ड के अंतिम अंक 9 और 0 थे  उन कार्ड धारकों को ही वितरण किया गया राशन

आपको बताते चले शासन के आदेशानुसार माह के दूसरे चक्र क़ा राशन  वितरण  21 जुलाई से 30 जुलाई तक  हो रहा है जो कि लगातार जारी है 

वितरण के पांचवे    दिन भी  566980 कार्ड धारकों को गेहूं तथा चावल क़ा वितरण प्रति यूनिट  3 किलोग्राम गेहूं तथा 2 किलोग्राम चावल निःशुल्क दिया गया 

आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत प्रवासियों हेतु वितरण के पांचवे    दिन 25 जुलाई को  प्रवासी परिवारो   के मध्य प्रति यूनिट 3 किलोग्राम गेहूं 2 किलोग्राम चावल तथा प्रति कार्ड  किलो ग्राम चना प्रति कार्ड वितरित किया गया  जो  की बिल्कुल  निःशुल्क था.अभी तक प्रवासी परिवारो  को कुल 33% वितरण हुआ  
जो की बहोत  कम हुआ

सभी   कोटेदार की दुकान मैं साबुन, पानी ,सेनेटाईजर पर्याप्त मात्रा मैं रखा जाएगा .साथ ही सभी  कार्ड धारक साफी  ,दुपट्टा, गमछा ,मास्क आदी से मुंह ढक कर लॉक डाऊन  के नियमो पालन  करते हुए  राशन वितरण किया गया 
दूसरे चरण की प्रॉक्सी  30 तारीख को  होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision