Latest News

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

सीएमओ के खिलाफ प्रदर्शन, एफआईआर की मांग


कानपुर। कचहरी के कंटेनमेंट जोन की भ्रामक रिपोर्ट जिला न्यायालय को देने के पर अधिवक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया एवं उर्सला सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की ।
         
          कोतवाल संजीव कांत मिश्रा को तहरीर देते हुए एडवोकेट नरेश चंद्रा त्रिपठी ने कहा कि बीते 22 जुलाई को कचहरी परिसर में निवास करने वाले कर्मचारी जगदीश चंद्र को करोना पॉजिटिव होने के संबंध में गलत तथ्यों पर भ्रामक रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई । जबकि जगदीश चंद्र नाम का कोई भी व्यक्ति कचहरी परिसर में निवास नहीं करता है । सीएमओ ने झूठी एवं भ्रामक रिपोर्ट शासन को प्रेषित किया है । जिसके कारण कचहरी को कंटेनमेंट में घोषित कर बंद करना पड़ा है । झूठी रिपोर्ट दिए जाने का कृत्य आपराधिक कृत्य में आता है।पंडित रवींद्र शर्मा एडवोकेट ने कहा
कि कचहरी बंद होने से शहर में रहने वाले लगभग 50 लाख लोग न्याय से वंचित हो गए तथा करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान अधिवक्ता, स्टांप वेंडर , टाइपिस्ट आदि को हुआ। सीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। नरेश मिश्रा, राकेश तिवारी, अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन, मोहम्मद तौहीद, नाज मदनी सियाराम पाल,उपेंद्र सचान, नरेंद्र यादव, मनोज त्रिवेदी, मनोज चौरसिया, आंनद गौतम करीम अहमद आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision