Latest News

सोमवार, 6 जुलाई 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगायी फाँसी

दिनाँक - 05/07/2020

पब्लिक स्टेट मेंट न्यूज से वर्तिका सिंह की रिपोर्ट

यूपी के कानपुर जिले मे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली मामला कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के रावतपुर गाव का  है जहां अपने ही घर में युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला की समाप्त कर ली फांसी लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है मृतक युवक का नाम रजत कटियार  है जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है, युवक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था  माँ कहना है कि युवक शाम तक सही था किसी से कोई विवाद नही हुआ शाम को सबने मिलकर खाना भी खाया और  अपने कमरे में सोने चला गया सुबह जब माँ कमरे में गयी तब युवक को फाँसी पर लटका देख चीखने लगी तब आस पास के लोग वहां इकट्ठा हुए लोगो ने पुलिस को 112 पर दी सूचना युवक ने लगाई फाँसी छोड़ गया माता पिता को बेसहारा माता पिता रो रो कर हुए बेहाल मौके पर  घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए तथा पुलिस ने बताया  कि अभी तक मृतक के फाँसी लगाने का कोई भी कारण सामने नही आया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision