पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट 03/07/2020 लुधियाना. पुलिस और परिजनों के मिलीभगत के कारण परिजनों के कहने पर भाई बहन को दूर करने और दबाव बना कर समझौता करवाने में पंजाब के सिटी थाना अहमदगढ एसएचओ अमनदीप कौर ने मुख्य भूमिका निभाई. रिश्तेदारी में पडीं दरार के बाद बहन को भाई जब उसकी ससुराल छोड़ने आया तो बहन को परिजनों ने बुरी तरह से मारा. आरोप है कि बहन ने जब पुलिस को मारपीट की सूचना दी तो सिटी थाना अहमदगढ के एसएचओ अमनदीप कौर ने शिकायतकर्ता लड़की निशु को बहकाने एवं डराने की कोशिश की.
निशु के आरोपों को सच माने तो एसएचओ अमनदीप कौर ने निशु को धमकाया और उससे कहा कि अगर तेरे मांबाप को जेल हो जाएगी तो तेरी देखभाल कौन करेगा. समझौता वार्ता के दौरान अमनदीप कौर SHO सिटी थाना अहमदगढ ने परिजनों के कहने पर लड़की के भाई को लड़की से दूर रहने की नसीहत दी, और दबाव बना कर समझौता करवा दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें