कानपुर। आज अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की एक बैठक रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री कार्यालय में ही शुरू कराने के संबंध में हुई। बैठक में बोलते हुए नरेश त्रिपाठी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा कि कचहरी परिसर कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गया है इसलिए रजिस्ट्री का कार्य तत्काल कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में होना चाहिए। एडवोकेट एसके सचान ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में रजिस्ट्री ऑफिस में कार्य शुरू करने से अधिवक्ताओं के साथ साथ सभी को सुलभता होगी और शारीरिक दूरी के साथ कार्य हो सकेगा।
राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अगर रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री ऑफिस में तत्काल शुरू न किया गया तो मजबूरन हमे संघर्ष करना पड़ेगा। संयोजक पं० रवीन्द शर्मा ने बताया कि कचहरी कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गई है और 7 अगस्त से कचहरी का कार्य कचहरी परिसर में शुरू हो रहा है तो रजिस्ट्री कार्य रजिस्ट्री कार्यालय से कई किलोमीटर दूर क्यों, हमारी जिलाधिकारी से मांग है कि तत्काल रजिस्ट्री का कार्य रजिस्ट्री ऑफिस में कराया जाए। प्रमुख रूप से बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन, शशि कांत पांडे पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन, नरेश मिश्रा, मोहम्मद कादिर खा, के जी त्रिपाठी, उपेन्द्र सचान, रज्जन गुप्ता, हर्ष राज शुक्ला, अमित बाजपेई, केके यादव आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें