पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से शमशेर सिंह की रिपोर्ट
लुधियाना
लुधियाना
कोरोना महामारी लुधियाना में इतनी तेजी से फैल रही है कि रोजाना ही कोरोना संक्रमित मरीजो की गिनती 150 के क़रीब निकल रही है । लेकिन लोगों में कोरोना का कोई भी खौफ नहीं नजर आता है जनता ऐसे घूम रही है मानो कुछ हुआ ही नही। जिसके चलते पंजाब सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं और साथ ही पंजाब पुलिस भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि लोगो को घर से जरूरत के लिए ही निकलने दिया जाए वहीं सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई भी कर रही है पंजाब पुलिस।। और उनको घर में रहने और मास्क लगाने की सलाह भी दे रही है लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे जिस कारण आज पंजाब पुलिस ने लुधियाना के जमालपुर क्षेत्र के गोल मार्केट में कड़ी मुस्तैदी लगाकर सभी गाड़ियों को चेक किया जिन लोगो द्वारा नियमो का उलंघ्न करते पाया गया उनका चालान किया जा रहा हैं साथ ही सख्त हिदायत भी दी जा रही हैं कि मास्क ,फेस कवर , और लॉक डाउन के नियमो का पालन करे । घर पर रहे ,बाहर बिना किसी आवश्यक कार्य के ना जाये। ए.एस.आई. अमरीक चंद ने बताया कि लोग को देख कर ऐसा लगता है लोग कोरोना से बिलकुल नहीं डरते । वही ए .एस. आई .का कहना है की रोज़ रूटीन में सड़को पर मुस्तैद हो कर पुलिस अपना कार्य कर रही है बेवजह आने जाने वालों पर सख्ती से पेश हो रहे हैं और हिदायत भी दे रहे है साथ ही वाहनों पर जो लोग आते जाते दिख रहे हैं उनके द्वारा नियम का पालन नही हो रहा है तो उनका चालान किया जा रहा हैं साथ ही सख्त हिदायत भी दी जा रही हैं।आज दिनाँक 2/8/2020 की सुबह से 6 चालान बिना मास्क के और 4 चालान भीड़ एकत्र होने पर काटे गए है। मुस्तैदी के समय पर तैनात ए.एस.आई . बिरु खान , मंदीप कौर तथा अन्य सिपाही भी मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें