कानपुर 3,8, 2020
डिप्टी पड़ाव चौराहे पर रायपुरवा थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी ने अपने दल बल के साथ मिलकर रक्षाबंधन के त्यौहार पर जो लोग नशे क़ा सेवन करके वाहन चला रहे थे उनको रोक कर सख्त हिदायत के साथ उनका कोविड चालान किया गया.
साथ ही आस पास के शराब के ठेकों मे भी चलाया चेकिंग अभियान, शराब के ठेको मे जो लोग भीड़ लगाकर नशेबाजी कर रहे थे
उन लोगो पर कार्यवाही कर के डंडे बरसाए गए वा शराब के ठेकों वालो को सख्त चेतावनी दी गयी कि आगे से अपने ठेकों मे भीड़भाड़ वा
नशेबाजी बिल्कुल भी ना कराए
चेकिंग अभियान मे रायपुरवा थानाप्रभारी सुशील कुमार योगी के साथ दरोगा खालिद खान वा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें