Latest News

शनिवार, 1 अगस्त 2020

आईडीएफ़सी बैंक की गुंडागर्दी किस्त ना भरण पर आईडीएफ़सी बैंक के करिंदे ने की गुंडागर्दी



 लुधियाना :- करोना महामारी के  कारण सभी जगह कम्पनी के काम में  दिक्कत आयी है। कही जगह तो लोगों को कम्पनी से छुट्टी कर दी है ।एक ऐसा ही मामला लुधियाना में शिमलापुरी के रहने वाले रज़िंदेर सिंह का है।रज़िंदेर सिंह का कहना है की मैंने  एक हीरो कम्पनी से स्प्लेंडर मोटर साइकल आईडीएफ़सी बैंक से फ़ाइनैन्स करवाया था ओर लॉक्डाउन से पहले मोटर साइकल की ईएमआई समय समय दिया करता था। लाक्डाउन करके निजी कम्पनी ने कम्पनी से जवाब दे दिया
ओर किस्त देने से असमर्थ हो गया हुँ ।
मैंने मॉरटॉरीयम भी करवा रखा था मैंने पेंडिंग ईएमआई को आगे  करवा लिया था ।
आज आईडीएफ़सी बैंक का करिंदे HRH कंपनी जो इस बैंक ने ईएमआई कलेक्शन के लिये हाएर किए है
उनका एक युवक रविंदेर सिंह को फ़ोन पर अपनी मजबूरी सुना दी उससे कहा  की जो ऑगस्ट महीने की किश्त   मेरे अकाउंट से निकल जाएगी जो मेरी बाक़ी पेंडिंग किश्त  का मॉरटॉरीयम लिया हुआ है। ओर वो रविंदेर सिंह मेरे घर में आ कर गाली गलोच बहुत की जब की मैं और मेरी पत्नी व किसी निजी कम्पनी में अभी अभी लेबर पर जाते है।घर पर मेरे छोटे छोटे बचे ही रहते है । जब शाम को घर पर आए तो बचो में बताया कि लड़का गाली गलोच कर के गया है । तो मैंने उससे फ़ोन किया तो मेरे को धमकियाँ देने लगा बहुत ही ग़लत भाषा से बोल रहा था । एक तो कम टेन्शन रहती है की अगले दिन कम मिलेगा या नहीं ।ओर जे लड़का मेरे को किस्त ना देने की धमिया देना लग गया है । 
कहना है कि RBI गाइडलाइन है की 31अगस्त  तक किश्त की छूट है ओर बैंक के मुताबिक़ अगर ग्राहक अपनी किश्त तो आगे वधता है तो उससे उसका  ब्याज देना होगा 
RBI के मुताबिक़ ग्राहक को किश्त  के लिए 31 अगस्त  तक तंग परेशान नहीं कर सकते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision