पंकज गोविन्द: लुधियाना में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। एक बार फिर एक नाबालिगा की आबरू पर किसी ने हाथ डाला है। आपको बता दें कि जिला में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उत्तर प्रदेश का एक युवक उसे अपने साथ ले गया और 7 दिन तक उससे दुष्कर्म करता रहा है। यही नहीं दुष्कर्म करने के बाद उसे सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया। थाना टिब्बा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अगवा करने, दुष्कर्म तथा पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी करीब एक महीना पहले उसके मोहल्ले से मकान छोड़ कर चला गया है। गत 20 जुलाई को उसकी 16 वर्ष की बेटी अचानक घऱ से लापता हो गई। उन्होंने बच्ची की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। 27 जुलाई को उसकी बेटी ने उसे फोन करके बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ गांव आलमगीर के एक मकान में ले गया। जहां आरोपी उसके साथ लगातार एक सप्ताह तक दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसे छोड़ कर फरार हो गया। एएसआइ गुरदेव ने कहा कि आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम को फैजाबाद भेजा जा रहा है। नाबालिगा का सिविल अस्पताल से मेडिकल करा लिया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें