Latest News

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

कानपुर के कोपर गंज स्थित चाचा नेहरू अस्पताल की कोरोना रिपोर्ट

4 अगस्त 2020


 क्षेत्रीय लोगों ने चाचा नेहरू अस्पताल में जाकर  करोना की जांच करवाई जांच करवाने के लिए हर क्षेत्र के लोग  जैसे कुलीबाजार, कोपरगंज ,बांसमंडी, डिप्टी पड़ाव,लाटूश रोड ,अनवरगंज,  आदि

 क्षेत्र के लोगों ने करोना महामारी की जांच करवाई ।जांच में 52 में दो लोगो की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव तथा 50 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई।।

देश इस महामारी से लड़ रहा है
आस पास के लोगो ने जागरूक होकर स्वयं चाचा नेहरू अस्पताल में आकर कोरोना की जाँच करवाई 

चाचा नेहरू अस्पताल के 2 कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या मिला के कानपुर मे आज कुल पाजिटिव मरीजो की संख्या 370 रही,
60 मरीज सही हो कर घऱ को गए 
9 लोगो की हुई मौत
3813 कुल एक्टिव केस है 


जिस प्रकार से कानपुर मे कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है ये बहोत ही चिंता और गंभीरता क़ा विषय है, आने वाले परिणाम बहोत ही घातक हो सकते है 


 लोगो को   सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा  लोग जागरूक होगे  तो ही करोना महामारी जैसी बीमारी से बहुत जल्द देश को छुटकारा मिल सकता है 

चाचा नेहरू अस्पताल में फार्मेसिस्ट  पद में राम लखन सिंह ने अपने सीनियरो के आदेशों का पालन करते हुए हर एक व्यक्ति का चेकअप व जांच की रिपोर्ट  सौंपते हुए और अपने पूरा स्टाफ के सहयोग कर  जांच की  रिपोर्ट बताते हुए अपनी ड्यूटी पर कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक कार्य करते नजर आए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision