कानपुर. 15 अगस्त पर आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पनकी स्कूल प्रबन्धन समिति (रजि०) द्धारा झंडारोहण व पौधा रोपण किया गया। पनकी के शहीद पार्क में शहीद कमलजीत सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। शहीद पार्क में पनकी स्कूल प्रबंधक समिति द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रमुख रूप से ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया.
ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समिति द्वारा कराए जा रहे वृक्षारोपण में सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। पनकी स्कूल प्रबंधन समिति के प्रबंधक गणों की उपस्थिति में विकास मोर्चा एवं जन्माष्टमी कार्यक्रम के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए. कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष रत्नेश सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया. तत्पश्चात सभी आमंत्रित आईरा पदाधिकारियों को तुलसी के पौधे के गमले सम्मान में भेंट किए गए. प्रबंधकगणों एवं आईरा पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। अंत में अध्यक्ष जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन भानु प्रताप सचिव पनकी स्कूल प्रबंधक समिति ने किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें