Latest News

शनिवार, 15 अगस्त 2020

आजादी के पर्व को शहर के लोगों ने बडी़ धूमधाम से मनाया

कानपुर. 15 अगस्त पर आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कानपुर में सभी जगह झंडा रोहण के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आजादी के इस पर्व को शहर के लोगों ने बडी़ धूमधाम से मनाया। इसी क्रम में शहर के मेहनती कर्मठशील समाजसेवक व भाजपा युवा नेता शंशाक तिवारी (चुनमुन पंडित) की अध्यक्षता में इटावा बाजार तिराहे पर झंडा रोहण के कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर बडी़ धूमधाम से किया गया।



बताते चलें कि शंशाक तिवारी उज्‍जवल भविष्‍य वाले शहर के चर्चित युवा नेता हैं जो कि समाज सेवा करने में सबसे आगे रहते हैं। इस अवसर पर शंशाक तिवारी, जय पांडेय, सोम तिवारी, बदी, अंकित तिवारी, आशीष कश्यप, सोनू, राजा एवं छोटू के साथ अन्य क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision