Latest News

सोमवार, 24 अगस्त 2020

कानपुर के कोपर गंज स्थित चाचा नेहरू अस्पताल की कोरोना रिपोर्ट#Public Statement

 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से मो0 जुनैद की रिपोर्ट)24 अगस्त 2020 क्षेत्रीय लोगों ने चाचा नेहरू अस्पताल में जाकर  करोना की जांच करवाई जांच करवाने के लिए हर क्षेत्र के लोग  जैसे कुलीबाजार, कोपरगंज ,बांसमंडी, डिप्टी पड़ाव,लाटूश रोड ,अनवरगंज बादशाही नाका,  आदि

क्षेत्र के लोगों ने करोना महामारी मे 50 लोगों  ने जांच करवाई ।जांच में 50 लोगो  की रिपोर्ट  निगेटिव आई।।


देश इस महामारी से लड़ रहा है 

आस पास के लोगो ने जागरूक होकर स्वयं चाचा नेहरू अस्पताल में आकर कोरोना की जाँच करवाई 


जिस प्रकार से कानपुर मे कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है ये बहोत ही चिंता और गंभीरता क़ा विषय है, आने वाले परिणाम बहुत ही घातक हो सकते है 


 लोगो को   सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा  लोग जागरूक होगे  तो ही करोना महामारी जैसी बीमारी से बहुत जल्द देश को छुटकारा मिल सकता है 


चाचा नेहरू अस्पताल में फार्मेसिस्ट  पद में राम लखन सिंह ने अपने सीनियरो के आदेशों का पालन करते हुए हर एक व्यक्ति का चेकअप व जांच की रिपोर्ट  सौंपते हुए और अपने पूरा स्टाफ के सहयोग कर  जांच की  रिपोर्ट बताते हुए अपनी ड्यूटी पर कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक कार्य करते नजर आए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision