Latest News

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

चट्टे का जगह जगह होने के कारण शहर की गलियों में गंदगी का अंबार#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट)दिनांक 29/09/20202 नगर निगम ने चलाया गया स्वच्छता का अभियान स्वच्छ अभियान के तहत नगर में बार-बार चेतावनी के बावजूद भी चट्टे वालों को अपनी भैसों को सड़क पर बांधना व शहर को गंदा करना आज भारी पड़ गया जब नगर प्रमुख कानपुर गोविंद नगर इलाके में जगह-जगह चट्टे होने की जानकारी पर यह अभियान चलाया और कार्यवाही की तो इस कार्यवाही में लगभग 20  भैसे बरामद कर भैंसों को नगर निगम की गाड़ी में चढ़ाकर नगर निगम भेज दिया गया जब इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से बात की क्या आपके द्वारा पकड़ी गई भैंसों का जुर्माना लगाकर छोड़ देंगे तो इस पर अधिकारी ने साफ इंकार करते हुए कहा कि जुर्माने का कोई सवाल ही नहीं होता क्योंकि बार-बार न्यूज़पेपर द्वारा सूचित किया गया कि अवैध चट्टे लगाना और नगर व शहर को गंदा करने पर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है  परंतु चट्टा लगाने वालों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती इसलिए उन्हें यह खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision