(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 18/09/2020 चलिए हम बात करते है कानपुर के कलेक्टरगंज थाना अंतर्गत बिरहाना रोड़ पर जहाँ पर लोगो को जीवन के सुरक्षा के लिए दवाईयां और अन्य उपकरण तो मिलते हैं परंतु वही पर लोगो की जान से खेला जा रहा खेल जी हां बात दवा मार्केट की है जहाँ पर थोक में दवाईया मिलती है वही स्थित आर के सर्जिकल एंड मेडिकल सेंटर में ना तो क्रेता और न ही विक्रेता में कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करता और न ही मास्क ग्लव्स का प्रयोग करता है और कुछ लोग बिना मास्क के ही पुरा दिन गुजार देते हैं जबकि सभी कोरोना जैसी महामारी से पूरी तरह परिचित हैं फिर भी उपभोक्ता तो लापरवाही कर रहे हैं परंतु साथ ही दुकानदार भी उससे बड़ी लापरवाही करते नजर आ रहे क्योकी दुकान परजो भी उपभोक्ता जैसे भी आता है दुकानदार उपभोक्ताओं को उनके जरूरी वस्तुएं उन्हें बिना मास्क और ग्लव्स के साथ ही उपलब्ध करा देते हैं दुकानदारों को केवल पैसों से ही मतलब है ना कि उनके पास आने वाले उपभोक्ताओं से इसीलिए जो भी उपभोक्ता बिना मास्क और सैनिटाइजर के बिना ही अपनी जरूरतों की वस्तुएं, दवाइयां आदि लेने आते हैं उन्हें दुकानदार वस्तुएँ आसानी से उपलब्ध करा देते हैं जिससे इस महामारी के फैलने और लोगों को अत्यधिक मात्रा में संक्रमित करने में सहायक नजर आ रहे हैं क्या लोगों को एक दूसरे की जान की परवाह नहीं या फिर यह बात शासन या प्रशासन को ही नहीं पता जो दवा मार्केट में अनलॉक 4 के नियम नहीं लगा रही और लोगों को अपनी मनमानी करने का पूरा पूरा मौका आसानी से दे रही जिससे कोरोना जैसी महामारी बहुत ही आसानी से फैल सकती है क्या इसके लिए किसी को जिम्मेदार या दोषी नहीं ठहराया जा सकता? आखिर क्यों? कौन देगा इसका जवाब??
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें