Latest News

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

जांच के दौरान एक सिपाही निकला संक्रमित#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 15/09/2020 हसेरन क्षेत्र के ग्राम भग्गी पुरवा में कोविड-19 का कैंप लगाया गया कैंप लगाकर सभी लोगों की जांच कीजिए  भग्गी पुरवा गांव में  3 सितंबर को बीएसएफ जवान का पैर फिसलने से मौत हो गई थी जम्मू कश्मीर के सुंदरी बनने तैनाती थी शहीद जवान के गांव पहुंचकर स्वास्थ्य टीम ने कोविड-19 कैंप लगाया गया जिसमें सभी की जांच की गई जांच के दौरान इंदरगढ़ थाना से आए एक सिपाही ने अपनी कोविड-19 की जांच करवाई जांच के दौरान वह संक्रमित पाया गया  हसेरन सीएससी के डॉक्टर पवन वर्मा ने बताया आज ग्राम भग्गी पुरवा में कोविड-19 का कैंप लगाया गया जिसमें कुल 100 जांचे की गई जांच के दौरान एक सिपाही संक्रमित पाया गया गांव में सभी को हिदायत दी गई कोरोना संक्रमण के आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं कोरोना संक्रमण का बचाव करें उचित दूरी बनाए मत का प्रयोग करें  इस मौके पर वीरपाल सिंह ओम नंदन एलटी ज्योति गौतम संदीप कुमार पाल विवेक कुमार सी एच ओ सुंदरम एवं सत्य प्रकाश वर्मा एएनएम  रंजना पाल आदि स्वास्थ्य टीम मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision