Latest News

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

बिठूर में मंदिर तुड़वाने के विरोध में श्रद्धालुओं ने किया आमरण अनशन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) दिनांक 29/09/2020 आज बिठूर के पत्थर घाट के बगल मे गुदरघाट  पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनवाया गया विश्राम स्थल और माँ गंगा का मंदिर तोड़े जाने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल व्याप्त है।  

हिंदू धर्म की परंपरा को ठेस पहुंचा रहे है मंदिर के विधायक पिछले 10 सालों से मंदिर परिसर में हो रही देख रेख व गंगा आरती को भंग कर रहे हैं आपको बता दें कि श्री माँ गंगा आरती सेवा समिति के महामंत्री जी का कहना है कि पिछले दस सालों से माता गंगा की आरती और उनके पुरखे पुराने समय से ही गंगा माँ की आरती और मंदिर परिसर की देख रेख और सेवा करते चले आए हैं लेकिन आज उनकी श्रद्धा और भावनाओं को ठेस पहुंचा है।

वहां पर उपस्थित मंदिर के संयोजक और अन्य पुरोहित घाट पर ही आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। नगर पंचायत की दमनात्मक कार्यवाही को लेकर क्षेत्रवासी बेहद गुस्से में हैं। लोगों का कहना है कि सरकार खुद तो यहां कोई विकास कार्य कर नहीं रही है और यदि कोई NGO यहां कुछ विकास करवाती है तो उसको तुड़वा दिया जाता है। समिति के पदाधिकारियों का आरोप है की मन्दिर विधायक अभीजीत सिंह साँगा ने गिरवाया जब की 2017 मे मुख्य मंत्री योगी जी द्वारा स्वयं उद्घाटन किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision