Latest News

बुधवार, 30 सितंबर 2020

अवैध खनन माफियाओ को सहारनपुर पुलिस ने धर दबोचा#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 30/09/2020 सहारनपुर।अवैध खनन मफियाओ पर चला सहारनपुर पुलिस का चाबुक,प्रशासनिक अधिकारियों की लोकेशन बताने वाले दो लोगों सहित तीन गिरफ्तार।


खनन माफियाओ के विरुद्ध जनपद पुलिस का पकडा-धकडी अभियान सफल होता नजर आ रहा है।आज थाना गागलहेडी पुलिस सहित बेहट पुलिस ने खनन मफियाओ के विरुद्ध जोरदार चाबुक चलाते हुए,खनन माफियाओ को प्रशासनिक अधिकारियों की व्हाकसप एवम मोबाइल फोन के माध्यम से लोकेशन बताने वाले दो लोगों को एन्ड्रोयड फोन सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।इतना ही नही थाना गागलहेडी पुलिस ने एक खनन मफिया को खनन से भरे ओवरलोड ट्रक सहित गिरफ्तार किया है।

आपको बता दे,कि इस वक्त एस,एस,पी,के आदेश पर पुलिस खनन माफियाओ के विरुद्ध अपना पकडा-धकडी अभियान छेड़ चुकि है।थाना बेहट प्रभारी आनन्ददेव मिश्र ने अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के साथ मिलकर ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया,जिनका काम केवल व्हाइटसप एवम मोबाइल फोन के माध्यम से खनन माफियाओ को प्रशासनिक अधिकारियों की लोकेशन बताना था,बेहट पुलिस ने खनन माफियाओ से सम्पर्क साधने वाले जुनेद चौहान पुञ इरफान निवासी ग्राम लोहरीपुर खेडा थाना कांधला शामली एवम मौ,फुरकान पुञ इस्लाम निवासी ग्राम जहरीपुर थाना देवबन्द को इनकी लोकेशन ट्रेस कर इन्हें दो एन्ड्रोयड फोन सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस का कहना हे,कि एक जनपद सहारनपुर मे ही नही बल्कि हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदो मे इनका यह मकडजाल फेला था।खनन माफिया गैंग के इन खबरचीयो को पकड़ने वाली बेहट थाना प्रभारी के अलावा उप-निरीक्षक अजब सिंह,जयवीर सिंह क्राईम ब्रांच,उप-निरीक्षक अजय सिंह,नरेन्द्र कुमार के अलावा कांस्टेबल बिट्टू कुमार,धीरज कुमार एवम सचिन कुमार थे।इसके अलावा थाना गागलहेडी पुलिस ने खनन से ओवरलोड एक ट्रक सहित गुल सनव्वर पुञ अब्दुल रज्जाक निवासी ग्राम सरठेरी थाना भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision