Latest News

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

मूलनिवासी संघ ईकाई लुधियाना ने डिस्ट्रिक कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र#Public Statement


 

लुधियाना (शमशेर सिंह की रिपोर्ट) आज दिनांक18/09/2020 सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण और बेरोजगारी के षड्यंत्र के विरोध में मूलनिवासी संघ ईकाई लुधियाना ने डिस्ट्रिक कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र!

मूलनिवासी संघ ईकाई लुधियाना की ओर से राजिंदर कुमार इंचार्ज मूलनिवासी संघ लुधियाना, लाल चंद विरहे इकाई सचिव ने आज एक मेमोरेंडम भारत के राष्ट्रपति को डिस्ट्रिक कलेक्टर लुधियाना को ने दिया।  मेमोरेंडम में मांग की है कि कोविड -19 कि आढ़ में अलग - अलग  सरकारी संस्थाओं का बेरहमी से किए जा रहे निजीकरण और बरोजगारी को बढ़ाने की साजिश को रोके। युवाओं के भविष्य के साथ खेलना बंद करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision