(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट)दिनांक08/09/2020 बहराइच: संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कलेक्ट्रट में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने विधायक पयागपुर व मौजूद अधिकारियों के साथ सब्ज़ियों से उकेरी गई रंगोली, पोषण प्लस सेल्फी प्वाईन्ट तथा हरी सब्ज़ियों से तैयार किये गये व्यंजनों के स्टाल का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कुपोषण बड़ी समस्या है। जिसे बाल विकास, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति, शिक्षा, उद्यान एवं कृषि विभाग के समन्वित प्रयास से 0-5 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाकर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश व प्रदेश से कुपोषण को समाप्त करने के लिए दृढ संकल्पित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें