Latest News

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

नियमों का उल्लंघन करने पर एस एस पी के आदेशानुसार पूरे शहर में सधन चेकिंग अभियान जारी#Public Statement


 (मोहम्मद जुनेद की रिपोर्ट) आज दिनांक 08/09/2020 कानपुर नगर में इस समय लगभग सभी थाने के अंतर्गत वाहन चेकिंग का अभियान जारी है। और इसी क्रम में चार पहिया वाहन सीट बेल्ट के आदेशों के अनुसार पुलिस प्रशासन बड़े मुस्तैदी से चेकिंग अभियान शुरू  के अंतर्गत भी लगातार कई दिनों से चेकिंग अभियान चला रहा है। और हलीम कॉलेज चौराहे पर एस आई जितेंद्र, का0 विवेक, व अन्य हमराही के साथ पूरी मुस्तैदी से कड़ी धूप में भी सभी लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध इनकी कार्यवाही जारी है। और यहां तक कि पैदल चलने वाले लोगो को भी बिना मास्क के रोक कर उनका चालान किया जा रहा है। और इसी तरह से 2 पहिया वाहन की व वाहन स्वामी की भी तलाशी जारी है,और उसमे भी मास्क और हेल्मेट व अन्य कागज़ की भी  चेकिंग की जा रही है। तथा नियमों का उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध भी कार्यवाही जारी है। शाशन द्वारा जारी आदेशानुसार जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा। तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। और इसी तरह से ये चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। बिना मास्क और बिना हेलमेट के 2 पहिया वाहन के लगभग 12 चालान किये गए। तथा कुछ लापरवाह लोगो को लगातार जागरुक किया जा रहा है कि जनता शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। और अपने वाहन के सभी कागज़ पूरे लेकर चलें। जिससे कि आने वाली किसी भी परेशानी से आप स्वयं बच सकें*..।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision