Latest News

बुधवार, 30 सितंबर 2020

साइबर अपराध के जरिये परीक्षाओं में धांधली करने वाले सॉल्वरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) आज दिनांक 30/09/2020 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे के कुशल निर्देशन में बजरिया थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा  अवनीश वर्मा राम मोहन आदि उप निरीक्षकों द्वारा   परीक्षाओं में धांधली करने वाले सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास फर्जी प्रवेश पत्र आधार कार्ड इनके मोबाइलों से प्राप्त हुआ जिसमें अमित कुमार जायसवाल डॉ अवध बिहारी  राकेश वर्मा की फोटो लगी हुई है जो  NEET एवं  UPCATET 2020 की  परीक्षा में दूसरे अभ्यार्थियों के फार्म पर अपनी फोटो लगाकर प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते हैं  उक्त संबंध में  थाना स्थानीय बजरिया मेंअभियोग पंजीकृत कर विविधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision