अभियुक्तो की धमकी से परेशान परिवार हो चुका हैं पलायन को मजबूर
मुकदमा दर्ज होने के डेढ़ वर्ष बाद भी पनकी पुलिस ने नही करी कोई कार्यवाही
कूटरचित कालोनी के दस्तावेज दिखाकर दो लाख रुपयो की धोखाधडी करने वालो पर मुकदमे के डेढ़ वर्ष का समय बीत गया और कानपुर नगर के थाना पनकी की पुलिस ने न तो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया और न आरोप पत्र न्यायालय मे दाखिल किया | हरवंश मोहाल निवासी शुभांकर तिवारी ने बताया की वह कई वर्ष से माल रोड एक मिल्क आउटलेट को रोजाना दूध लेने जाते थे जहांं उनकी मित्रता आउटलेट कर्मी अमित कुमार से हो गयी थी अमित कुमार ने शुभांकर तिवारी को बताया की मेरा एक मित्र सस्ती कालोनी बेच रहा हैं जो पनकी रतनपुर मे हैं अगर तुम लेना चाहते हो तो खरीद लो | अमित कुमार ने पीड़ित शुभांकर तिवारी को कालोनी के दस्तावेज दिये जो रजिस्ट्री आफिस मे दर्ज थे जिसका विश्वास करते हुए पीड़ित ने दो लाख रूपये एग्रीमेंट कराकर दे दिये कुछ समय जब पीड़ित ने कानपुर विकास प्रधिकरण मे जा कर कालोनी की जानकारी करी तो उसको अपने साथ हुई ठगी का पता चला | जिसके बाद पीड़ित शुभांकर तिवारी ने अपना पैसा वापस मंगा तो अमित कुमार ने गुंडों के साथ मिलकर हमला कर दिया जिसके बाद पीड़ित बराबर थाना हरवंश पुलिस को लिखित शिकायत करी थी एवं अपने साक्ष्य प्रस्तुत किए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही करी जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय मे प्रार्थना पत्र देकर अमित कुमार व अरुण कुमार तथा एक महिला के ऊपर थाना पनकी मे मुकदमा दर्ज हुआ जिसके बाद अमित कुमार ने पीड़ित के ऊपर दबाओ बनाने के लिए झूठा मुकदमा थाना हरवंश मोहाल पुलिस से मिलकर दर्ज करवा दिया पीड़ित ने दावा किया हैं की अमित कुमार का गठजोड़ थाना हरवंश मोहाल पुलिस से इतना तगडा हैं की उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती हैं और वह कानपुर शहर मे सक्रिय असलहा तस्कर गैंग का सदस्य हैं जिसके विरुध थाना हरवंश मोहाल मे कई शिकायत भी पूर्व मे हो चुकीं हैं लेकिन बिना जांच करे ही निस्तारण रिपोर्ट लगायी गयी थी जिसका एक साथी भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं जो अजकल तत्व के साथ मिलकर पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका हैं पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित का परिवार पलायन होने को मजबूर हो चुका हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें