(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)कानपुर। श्रीमान् डीआईजी/एसएसपी कानपुर नगर महोदय द्वारा मादक पदार्थ को बेचने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी ग्रामीण व सीओ के कुशल पर्यवेक्षण मे सचेंडी थानाध्यक्ष व उ0 नि0 पंकज कुमार जायसवाल व हमराहीयान द्वारा सुबह गस्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गदनखेडा गांव से एक गांजा तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ मे महिला ने अपना नाम संगीता सिंह (35) पत्नी साहब सिंह निवासी गदनखेडा गांव थाना सचेंडी बताया है। तलाशी मे उसके पास से 1 किलो 850 ग्राम नाजायज गांजा व एक इलेक्ट्रानिक तराजू व गांजा बिक्री के 200 रुपये नगद बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्ता पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे सचेंडी थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, उ0 नि0 पंकज कुमार जायसवाल, उ0 नि0 राहुल शुक्ला, का0 महेन्द्र सिंह, का0 पालेन्द्र सिंह, महिला का0 गुड़िया वर्मा का योगदान सराहनीय रहा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें