Latest News

शनिवार, 19 सितंबर 2020

धोखाधडी मे नामजद व असलहा तस्कर पर मेहरबान हैं पुलिस!#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज़) 20/09/2020 धोखाधड़ी  के मामले  नामजद अभियुक्त व शहर मे सक्रीय असलहा तस्कर गैंग के सदस्य पर क्यों मेहरबान हैं पुलिस,


मु०अ०स० 142/19 थाना पनकी धारा 419,420,467,468, 471,323,506 मे नामजद अमित कुमार पर मेहरबान रहती हैं  पुलिस,


जहांं शहर के वरिष्ठ अधिकारी अपराधियों पर कार्यवाही कर जेल भेज कर एक भय मुक्त वातावरण देने का अधक प्रयास कर  रहे हैं लेकिन कुछ इस विभाग मे ऐसे भी कर्मी मौजूद हैं जो अपने विभाग की किरकिरी  कराने मे लगे हुए हैं  | ताज़ा मामला प्रकाश मे आया हैं थाना पनकी मे धारा 419 420 467 468 471 323 506 आई पी सी मे नामजद अभियुक्त अमित कुमार  पर पुलिस डेढ़ वर्ष से कोई कार्यवाही नही कर पायी जिसमे वादी  मुकदमा ने बताया की उसने कानपुर नगर की पुलिस से लेकर गृह विभाग तक प्रार्थना पत्र दिये लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई उसने यह भी  दावा किया हैं की अमित कुमार व उसका मित्र एहसान खान कई अवैध कार्यों मे लिप्त हैं जिसके विरुद्ध थाना हरवंश मोहाल पुलिस  ने  असलहा तस्करी करने के आरोप मे जांच कर चुकीं हैं  जिसमे बिना जांच के निस्तारण रिपोर्ट लगा दी गयी थी जिसके एक माह बाद ही एहसान खान तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था लेकिन अमित कुमार आज भी बचा भी पुलिस की मेहरबानी से बचा हुआ हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision