मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को मुह चिढ़ाता हुआ कानपुर दक्षिण का मलिकपुरम
बरसात के मौसम मे सफाई न होने पर पैर बसार सकती हैं बीमारी
कानपुर नगर: आज दिनांक 7/09/2020 कानपुर नगर की मेयर प्रमिला जी कानपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही हैं और आज कल सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमें देखकर ये जरूर लग रहा हैं अब कानपुर स्वच्छ और स्वस्थ जरूर बन जायेगा लेकिन धरातल मे जा कर देखे तो हकीकत कुछ और ही हैं हमने शहर के दक्षिण श्रेत्र का भ्रमण किया और बर्रा 2 के निकट मलिकपुरम का जायजा लिया तो सडक किनारे कूड़े का अंबार नज़र आया और वही के रहने वाले नागरिक ने बताया की यहा इलाक़ा कूड़े का डम्पिंग ग्राउंड बन गया हैं और आज कल बरसात मे मौसम मे इतनी बदबू आती हैं की यहा रहना मुश्किल हो रहा हैं और इस मौसम मे महामारी फैलने का ख़तरा बना हुआ हैं और वह यही नही रुके उन्होने यह भी बताया की सुबह इस श्रेत्र मे खुले मे शौच करने वालो का मेला लगता हैं और इसका अगर विरोध करो तो यह लोग एक पूर्व विधायक की धमकी देते हैं जिसे धरातल मे देखकर यह महसूस हुआ की मोदी जी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना अभी अधूरा ही हैं
बिलकुल सही कहा
जवाब देंहटाएं