Latest News

सोमवार, 28 सितंबर 2020

विद्युत ऊर्जा का दुरुपयोग बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़  से आकाश सविता की रिपोर्ट ) आज दिनांक 28/9/2020 कानपुर में बिजली विभाग की लापरवाही देखने में सामने आयी। शहर में सड़कों पर पोल में लगी एलईडी लाइटे अनावश्यक दोपहर तक जलती रहती हैं जिसे ना कभी केसा से कोई बंद करने आता है और ना ही क्षेत्र वासी ध्यान देते हैं खंबे में लगी लाइटें लगातार दिन में भी इसी तरह जलती रहती हैं जहां सरकार बिजली बचाओ का प्रचार कराती है वहीं बिजली विभाग के अधिकारी उनके इस नियम को तोड़ते नजर आ रहे हैं विद्युत ऊर्जा का अनावश्यक व्यय होना शहर में संकट का कारण हो सकता है आपको इन तस्वीरों में दिखा दे, विभिन्न स्थानों जैसे गंगापुर सुपर हॉस्पिटल के सामने नयागंज दालमंडी केसा के सामने पोल पर लगी लाइटे अनावश्यक किस तरह से जल रही है जिसे कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है क्या इसी तरह विद्युत ऊर्जा का दुरुपयोग होना सही है क्यों बिजली विभाग के अधिकारी इन व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision