(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से दिग्विजयसिंह की रिपोर्ट) दिनांक: 29/09/2020 कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी का फायदा उठाकर दबंग चार्जिंग माफिया ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से बैटरी रिक्शा चार्ज कराते हैं नाम के लिए लगाते हैं मीटर, लेकिन वह मीटर से एक भी रिक्शा चार्ज नहीं होता बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह चार्जिंग माफिया फल फूल रहे हैं यह चार्जिंग माफिया गरीब रिक्शा चालकों से ₹100 प्रति रिक्शे की चार्जिंग लेते हैं और अपने गोदामों में 40 से 50 रिक्शा पर डे चार्ज करवाते हैं पर रिक्शा पहले ₹50 पढ़ा करता था पर अब चार्जिंग वाले ₹100 वसूल रहे हैं और चोरी की बिजली जला रहे हैं ऐसे ही एक दो बार छापेमारी हुई छापेमारी में 20 से 25 रिक्शा पकड़े गए और उन पर जुर्माना भी 8 से 10,00000 रुपए का हुआ लेकिन उन्होंने आज तक जमा नहीं किया क्यों नहीं जमा किया यह माफिया लोग गरीब भोले भाले लोगों को फंसा कर उनके नाम से मीटर लगवा कर रिक्शा चार्जिंग किया करते हैं और उस व्यक्ति को अपने यहां नौकरी पर रख लेते हैं और अच्छा खासा पैसा देते हैं जिससे उस गरीब को खुशी मिलती है
लेकिन उसको यह नहीं मालूम होता कि मीटर उनके नाम लगा है और जब छापा पड़ता है तब वह गरीब को मालूम पड़ता है कि मीटर तो उसी के नाम है तब तक चार्जिंग माफिया अपने आप को सेव कर चुके होते हैं ऐसे ही कलक्टरगंज 45 चार्जिंग माफिया सक्रिय थे एक दो बार छापा पड़ने पर यह कलक्टरगंज छोड़कर लक्ष्मी पुरवा में अपना घर बना चुके हैं माल रोड के घसियारी मंडी में रिक्शा चार्जिंग माफिया सक्रिय हैं पनकी,पड़वा, आदि स्थानों पर चार्जिंग माफिया सक्रिय है कौन देता है इनको सय केसा के कुछ छोटे भ्रष्ट कर्मचारी की मिलीभगत से यह चार्जिंग माफिया पूरे शहर में लाखों का चूना लगा रहे हैं। आगे की खबरों में आपको नाम सहित उनके सही ठिकानों का पता भी बताएंगे।
तब तक बने रहे पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ के साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें