श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन तालग्राम कन्नौज में किया गया उत्तर प्रदेश शहीद मेला चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित मिशन अमर शहीद जवान के अंतर्गत शहीद भगत सिंह की जयंती पर कन्नौज से शहीद मंदिर काकोरी लखनऊ तक शहीद रज कलश यात्रा का आयोजन किया गया शहीद श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन का उद्देश्य शहीदों की शहादत की अलख जगाकर राष्ट्रीय जनता चेतना जगाना व राष्ट्रीय का विकास करना है शहीद रज कलश यात्रा का शुभारंभ जनपद कन्नौज के तालग्राम में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किए गए और पुष्पांजलि अर्पित की गई
शहीद स्मारक स्थल की पावन मिट्टी को शहीद रज कलश में लेकर यात्रा लखनऊ के लिए प्रस्थान हुई शहीद रथ कलश यात्रा को श्री दिनेश सिंह यादव पूर्व चेयरमैन एवं श्री नीरज कुमार प्रधान निकवा ने हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया मिशन अमर शहीद अमर जवान के जिला संयोजक कन्नौज बृजकिशोर शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती पर मिशन के हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई जिलों के शहीद रज कलश यात्रा की टोलियां अपने जिलों के शहीदों की समाधि स्थल की पावन मिट्टी को शहीद रज कलश में एकत्र करके शहीद मंदिर काकोरी लखनऊ पहुंचती है जहां पर प्रदेश के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है मिशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम में 19 दिसम्बर को काकोरी के शहीदों की शहादत दिवस पर उत्तर प्रदेश के शहीदों की बलिदान माटी को इंडिया गेट पर ले जा कर श्रद्धांजलि दी जाती है जहां पर अन्य देशों से भी श्रद्धांजलि यात्रा टोलियां आती हैं
मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूबेदार श्याम सिंह यादव ने बताया कि देश के शहीदों की समाधि स्थल स्मारक स्थल की पावन बलिदानी मिट्टी को एकत्रित कर गांव गांव में सहादत मंदिर राष्ट्रीय धर्म स्थल बनाए जा रहे हैं जहां पर राष्ट्रीय पर्व पर शहीदों की शहादत दिवस/ जयंती पर ध्वजारोहण कर देश के शहीदों के श्रद्धांजलि दी जा सके शहीद रज कलश यात्रा में राकेश कुमार मनोज कुमार गोविंदा शर्मा अंकित यादव शेर सिंह यादव शबनम यादव डंपी यादव विपिन यादव हिमांशु शर्मा सुधांशु भदौरिया सर्वेश लोधी होती लाल वर्मा सफीक खान नईम अहमद ज्ञानेंद्र यादव संदीप यादव सोनू यादव रोहित यादव राजेश शर्मा सभासद प्रवीण यादव अजय यादव मोनू यादव अंशु यादव बृज किशोर सैनी सिद्दीकी राहुल साहब विक्की यादव आदि लोगों ने भाग लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें