(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से जीत सिंह सेंगर) 4 सितंबर 2020
जालौन जिले के थाना कुठौंद के हदरुख चौकी इंचार्ज दिव्य प्रकाश तिवारी ने ग्राम शेखपुर बुजुर्ग के पास कल्लू उर्फ अब्दुल करीम को रंगे हाथों 850 ग्राम गाँजे के साथ गिरफ्तार कर लिया
पिछले काफी दिनों से अब्दुल करीम की गाँजे की सप्लाई की सूचना आ रही थी आज दिनांक 4 सितंबर 2020 को मुखबिर की सटीक सूचना पर हदरुख चौकी इंचार्ज दिव्य प्रकाश तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए अब्दुल करीम को गाँजे के साथ रंगे हाथो धर दबोचा
भोले भाले युवाओ को नशे क़ा लती बनाने वाला अब्दुल करीम हदरुख गांव क़ा रहने वाला है
पुलिस अधीक्षक जालौन यशवीर सिंह की अगुवाई मे इस समय कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी है एक्शन मे,
इस हफ्ते लगातार तीसरी बार अपराधियो पर कार्यवाही की है कुठौंद थाना पुलिस ने
गिरफ्तार करने वाली टीम मे दिव्य प्रकाश तिवारी के साथ दो सिपाही शिवम और रंजीत रहे
मुकदमा संख्या 208/2020
धारा 8/20 NDPC ACT
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें