(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट )कानपुर : बीते दिनों हुए लॉकडाउन के कारण तीन माह तक सभी स्कूल,कॉलेज बंद कर दिए गए थे और अब जब सभी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रावधान लाया गया है । तब से लेकर फीस जमा करने को लेकर स्कूल प्रबंधक व अभिभावकों के बीच काफी खींचातानी चली आ रही है । जहां एक और समस्त स्कूल प्रबंधकों द्वारा फीस मांगी जा रही है तो वही अभिभावकों का कहना है कि जब तीन माह तक स्कूल,कॉलेज सभी बंद थे तो उन तीनों माह की फीस हम क्यों दें । जहां एक ओर इस वैश्विक महामारी के कारण लोगों का रोजगार छिन गया । तो वही आज भी फीस जमा करने को लेकर स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों के बीच की लड़ाई जारी है इसी को लेकर कानपुर के कई अभिभावक शास्त्री चौक पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं समस्त अभिभावकों का कहना है जब तक शासन के द्वारा लॉकडाउन के दौरान 3 माह की फीस माफ नहीं की जाएगी । तब तक सभी अभिभावक इसी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे । साथ ही साथ अभिभावकों ने यह भी बताया है कि सरकार बीते 3 माह की फीस माफ करवाएं और मौजूदा समय को देखते हुए जिस तरह स्कूल,कॉलेजों में ऑनलाइन शिक्षा का प्रावधान किया गया है उसी प्रधान के अनुसार ही अभिभावकों से फीस के रूप में उचित शुल्क ही जमा करवाया जाए और जब पुन: पहले की तरह समस्त स्कूल कॉलेज खुलने लगेंगे तब से सभी अभिभावक पहले की ही तरह समय-समय से अपने अपने बच्चों की फीस स्कूल कॉलेज में जमा करना प्रारंभ कर देंगे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें