Latest News

बुधवार, 30 सितंबर 2020

आयुध निर्माण कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध मनाया काला दिवस दिया ज्ञापन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 30/09/2020 आयुध निर्माणी मजदूर संघ के तत्वावधान में आज आयुध निर्माणी परियोजना कोरवा के उपद्वार पर भारत सरकार की मजदूर विरोधी  नीतियों के खिलाफ और आयुध निर्माणियों को निगमीकरण करने के फैसले के विरोध में काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया गया और जमकर नारेबाजी की गई, साथ ही वरिष्ठ महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा गया, इसकी अध्यक्षता श्री अखण्ड प्रताप सिंह और श्री अजीत कुमार सिंह ने की, इन्होंने यह भी बताया कि यदि सरकार निगमीकरण के फैसले को वापस नहीं लेती है तो हम 12 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन के लिए हड़ताल पर भी जाएंगे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision