Latest News

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

पत्रकार के साथ वारदात करने वाले बदमाश के खिलाफ 25000 का इनाम घोषित#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से रोशनी चौरसिया की रिपोर्ट)18/10/2020 औरैया दिबियापुर । पूर्व में दिबियापुर थाना क्षेत्र में पत्रकार को अगवा कर पत्रकार की कार व सामान लूट लिया गया था मामले की गम्भीरता को देखते औरेया पुलिस अधीक्षक ने अपराध करने वाले बदमाश राघवेंद्र सिंह उर्फ बर्री उम्र 25 वर्ष पुत्र अशोक सिंह निवासी जरहॉलिया थाना कोतवाली औरेया के खिलाफ 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया जो भी व्यक्ति उक्त बदमाश को पकड़ेगा या उसकी सूचना देगा तो उसे 25000 का इनाम पुलिस द्वारा दिया जाएगा  । पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रशान्त कुमार पुत्र मनोज कुमार जो कि पत्रकार है 27 जुलाई की रात काम निपटाने के बाद अपनी कार से घर लौट रहा था तभी घात लगाए बदमासो ने हमला कर पत्रकार को अगवा कर लिया था व पीड़ित पत्रकार को मरणासन्न हालत में कानपुर देहात के जंगलों में छोड़ कर कार , मोबाइल व नगदी लेकर  फरार हो गए थे । सूचना पर कानपुर देहात पुलिस व  औरेया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर घायल पत्रकार को अपने साथ सुरक्षित ले गयी थी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision