(पब्लिक स्टेटमेन्ट न्यूज़ ) 6/10/2020 सहारनपुर:कोरोना काल मे लगे लाकडाउन के कारण सड़को पर यात्रा के सीमित संसाधनो के चलते नागल टपरी रोड पर ऑटो चालको की मनमानी बढ़ गयी है ओर वह यात्रियो से दोगुना किराया वसूल रहे है, इसका विरोध करने वाले यात्रियों के साथ ऑटो चालक अभद्र व्यवहार भी करते है। ज्ञातव्य रहे कि लॉक डाउन से पहले घंटाघर से टपरी के लिए दस रुपये ओर घंटाघर से नागल तक बीस रुपये यात्रा शुल्क था। नागल से वापसी मे भी टपरी तक दस रुपये घंटाघर तक बीस रुपये शुल्क लिया जा रहा था। अब घंटाघर से टपरी के लिये ऑटो मे यात्रा करने के एवज मे बीस रुपये तथा टपरी से नागल तक जाने के लिये भी बीस रुपये ही यात्रा शुल्क वसुला जा रहा है जो पहले के मुकाबले दोगुना है लगभग यही स्तिथि घंटाघर से केलाशपुर गागलहेडी मार्ग पर यात्रा कर रहे लोगो के साथ है यहा पर भी ऑटो चालक दोगुना किराया वसुल रहे है। आखिर इन ऑटो मे यात्री शुल्क की सूची क्यू चस्पा नही की जा रही। जबकि रोड पर दौड़ रहे अधिकतर ऑटो संचालको द्वारा ऑटो में मात्र 3 से 5 यात्री बैठाने का पंजीकरण करा कर दर्जन से ज्यादा सवारियो को बेठाया जा रहा है तथा इन ऑटो चालको द्वारा कोविड गाइडलाइन का खुला उल्लंघन भी किया जा रहा है। इतना कुछ होने के बाद भी हे एआरटीओ द्वारा बेलगाम हो चुके ऑटो चालको के विरुद्ध कोई कारवाई ना किये जाना अपने आपमे बडा सवाल है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें