(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) आज दिनांक 7/10/2020 कानपुर नगर: दबंगों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, घायल पत्रकार पहुंचा कल्यानपुर थाने, कार्रवाई न होने से धरने पर बैठे पत्रकार संगठन आईरा के पदाधिकारी पत्रकार.
कानपुर नगर से आ रही बड़ी खबर दबंगों ने पत्रकार के ऊपर किया जानलेवा हमला. आपको बताते चलें कल्यानपुर थाने क्षेत्र की घटना, पत्रकार बीरेंद्र शर्मा खाना खाने के लिए होटल गए थे वहीं दबंग संजय ने शराब पीने के लिए पत्रकार से पैसे मांगे. पैसे न देने पर पत्रकार को तमंचे की बट मार किया घायल, आस पास के लोगों को आता देखकर दंबग हुऐ मौके से फरार. घायल पत्रकार पहुंचा कल्यानपुर थाने. कार्रवाई न होने से आल इंडियन रिपोर्टर ऐसोसिएशन आईरा संगठन के पदाधिकारियों ने थाने के सामने किया विरोध प्रदर्शन, व कार्यवाही की मांग. आल इंडियन रिपोर्टर ऐसोसिएशन आईरा के जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने कहा कि लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले व उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाऐगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें