Latest News

रविवार, 4 अक्टूबर 2020

सौरभ भदौरिया का दावा जय बाजपेयी के लैपटॉप और डायरी में छुपे है कई राज#Public Statement


  

सौरभ भदौरिया का दावा जय बाजपाई के लैपटॉप और डायरी में छुपे है कई राज 


ईडी में बयान के बाद कई पुलिसकर्मियों पर भी कस सकता है शिकंजा ।


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)04/10/2020 कानपुर :- दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची व गैंगस्टर जय बाजपाई की काली कमाई की परत दर परत उखाड़ने वाले अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने ईडी के समक्ष  अपने बयान में दावा किया है कि जय बाजपाई के लैपटॉप और डायरी में कई अहम राज छुपे है कि उसने काली कमाई को एक नंबर में कैसे परिवर्तित किया कई फर्मे बनाकर उसने फर्ज़ी आईटीआर भरकर एवं अपनी पत्नी के अकाउंट का भी इस्तेमाल किया है । अधिवक्ता ने यह भी दावा किया है गैंगस्टर जय बाजपाई ने पुलिस के सहयोग से कई कीमती जमीनों पर भी कब्ज़ा किया है और कई पुलिस कर्मियों के नाम पर भी संपत्तियां खरीद रखी है  । आपको बताना चाहते है अधिवक्ता सौरभ भदौरिया एक मात्र ऐसे गवाह है जिन्होंने दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके खजांची जय बाजपाई के रिश्ते उजागर किया है और लगातार जाँच एजेंसियों को साक्ष्य उपलब्ध करा रहे है जिसके बाद से एजेंसियों ने अपनी जांच तेज़ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision