सौरभ भदौरिया का दावा जय बाजपाई के लैपटॉप और डायरी में छुपे है कई राज
ईडी में बयान के बाद कई पुलिसकर्मियों पर भी कस सकता है शिकंजा ।
(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)04/10/2020 कानपुर :- दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची व गैंगस्टर जय बाजपाई की काली कमाई की परत दर परत उखाड़ने वाले अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने ईडी के समक्ष अपने बयान में दावा किया है कि जय बाजपाई के लैपटॉप और डायरी में कई अहम राज छुपे है कि उसने काली कमाई को एक नंबर में कैसे परिवर्तित किया कई फर्मे बनाकर उसने फर्ज़ी आईटीआर भरकर एवं अपनी पत्नी के अकाउंट का भी इस्तेमाल किया है । अधिवक्ता ने यह भी दावा किया है गैंगस्टर जय बाजपाई ने पुलिस के सहयोग से कई कीमती जमीनों पर भी कब्ज़ा किया है और कई पुलिस कर्मियों के नाम पर भी संपत्तियां खरीद रखी है । आपको बताना चाहते है अधिवक्ता सौरभ भदौरिया एक मात्र ऐसे गवाह है जिन्होंने दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके खजांची जय बाजपाई के रिश्ते उजागर किया है और लगातार जाँच एजेंसियों को साक्ष्य उपलब्ध करा रहे है जिसके बाद से एजेंसियों ने अपनी जांच तेज़ कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें