(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 10/10/2020 बिकरु कांड : खजांची जय बाजपेयी की मुसीबत और बढ़ी, प्रवर्तन निदेशालय भी जारी करेगा नोटिस
कानपुर :- दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की काली कमाई खपाने वाले लोगो की मुसीबत अब और बढ़ने वाली है प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने मनी लांड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था और अब सभी आरोपियों को नोटिस जारी करके बयान लेने वाली है आपको बताना चाहते है कि अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने विकास दुबे की काली कमाई खपाने वाले उसके सहयोगी जय बाजपेयी के रिश्ते उजागर किये थे जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आया था लेकिन खजांची जय बाजपेयी के परिजन उसके रिश्ते विकास दुबे से न होने का दावा करते रहे है उनका दावा था कि जय बाजपेयी ने पंचर की दुकान से मेहनत करके धन कमाया है जबकि अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने खजांची जय बाजपेयी और विकास दुबे के खातों में लेन देन और सम्पत्ति का ब्योरा ईडी को सौंपा है जिसके बाद से कई कारोबारी भी रडार में आ गए है इन सभी आरोपियों को नोटिस जारी करके प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी जाँच में गति देना चाहते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें