(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) आज दिनांक 15/10/2020 को *जिला प्रशासन कानपुर नगर कोरोना जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत मोटर साइकिल रैली* का आयोजन नागरिक सुरक्षा के तत्वाधान में प्रखण्ड कर्नल गंज द्वारा अपराह्न 3:00 बजे किया गया सर्वप्रथम थाना ग्वालटोली के थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सम्मिलित वार्डनों को कोविड 19 से जुड़े खतरे सचेत रहने व लोगो को जागरूक करने की शपथ दिलायी तदोपरांत उनके द्वारा रैली का प्रारंभ किया गया । रैली ग्वालटोली से चलकर खलासी लाइन सूटर गंज होते हुए वापस ग्वालटोली चौराहे पर समाप्त हुई । वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक श्री विष्णु कुमार शर्मा के दिशानिर्देशन में रैली की अगुवाई प्रभारी डिविजनल वार्डन श्रीमती किरण गुप्ता व स्टाफ अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार तिवारी ने की । रैली को सफलता पूर्वक समपन्न कराने में पोस्ट वार्डन श्री वहाजुद्दीन खान , मो०कामरान, लक्ष्मी कन्नौजिया व सेक्टर वार्डन कृष्ण मुरारी, सच्चिदानन्द शुक्ला, विशाल तिवारी दीपांकर श्रीवास्तव , फुरकान साफीउर रहमान , चंद्र भान अग्निहोत्री ,योगेश पाठक,मो नसीम, साहेब आलम,अहसान हुसैन,विशाल तिवारी आदि ने महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें