(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 14 अक्टूबर 2020 बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अधिवक्ताओं ने किया अपने वादे ।
कानपुर :- कानपुर नगर के बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अधिवक्ताओं ने अपनी ताकत लगा दी है जिसमें से आज हमने वरिष्ट कार्यकारिणी के पद पर प्रत्याशी उपेंद्र त्रिपाठी से उनके विचार जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि वह अधिवक्ता के पेशे पर काफी वर्षों से है और जिसमें उन्होंने अपने पेशे में कार्य करते हुए कई उतार चढ़ाव देखे है कि जब कोई नया अधिवक्ता इस पेशे में आता है तो उसे किस प्रकार का सामना करना पड़ता है जिससे वह भलीभांति जानते और समझते है कि ऐसे ही युवा अधिवक्ताओं के लिए मानदेय की लाने की योजना पर विशेष रूप से कानपुर बार एसोसिएशन के समक्ष रखेंगे और कोरोना काल में जिस तरह अधिवक्ताओं को आर्थिक रूप से परेशानी उठानी पड़ी है भविष्य में ऐसी कोई भी विपदा आती है तो उसके लिए एक अलग से फण्ड बनवाने के लिए भी अथक प्रयास करेंगे और उन्होंने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पर भी अपने विचार रखे की यह कानून लाना बहुत जरूरी है जिस प्रकार से कई अधिवक्ताओं के ऊपर हमले हो रहे है और उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया जाता इस कानून को पारित कराने के लिए संघर्ष जारी रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें