(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/10/2020 कानपुर :- बहुचर्चित बिकरु कांड के एक मात्र गवाह अधिवक्ता सौरभ भदौरिया के पिता ने बिकरु कांड की जाँच में अपने बयान प्रस्तुत किये जिन्होंने बताया कि विकास दुबे का खजांची जयकांत बाजपेयी काफी समय अवैध कार्यो में लिप्त है जिसका सौरभ से विवाद कैमरा लगवाने के पीछे शुरू हुआ था जिस कारण जय बाजपेई उनके पुत्र से रंजिश रखने लगा था और उसे भय था कि उनके घर आने जाने वालों की हरकत कैमरे में कैद हो जायेगी इस कारण जयकांत ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उनके अधिवक्ता पुत्र पर कई झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर फसाया है । कुछ पुलिस वालों की मदद से मार्च 2018 को उनके घर में दबिश देकर एनकांउटर की योजना से उनके पुत्र को उठाया था वह जयकांत के प्रभाव में आकर उनके ऊपर और परिवार के छोटे बच्चे जिसके उम्र मात्र नौ माह की थी उसको भी आरोपी बनाया था । अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने विकास दुबे और जयकांत के रिश्ते उजागर किया है एवं उनके लेनदेन के साक्ष्य भी जाँच कमेटी को सौंपा है जिसमें कई पुलिस कर्मियों के नाम भी सामने आये है जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय में चल रही है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें