(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 07/10/2020 कानपुर मु o अ o स o 142/19 थाना पनकी धारा 419 420 467 468 471 323 506 आईपीसी में डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी नही हुई गिरफ्तारी
कानपुर:- पनकी थाने में नामजद अभियुक्तों के तार असलहा तस्कर गैंग से जुड़े होने का आरोप मुक़दमे के वादी शुभांकर तिवारी ने लगाया है । पीड़ित ने बताया कि वह मॉल रोड के एक मिल्क आउटलेट में कई वर्षों ढूध लेने जाता था जहाँ उसकी मुलाकात आउटलेट कर्मी अमित कुमार से हो गयी थी अमित कुमार ने पीड़ित को सस्ती कॉलोनी दिलवाने की बात कह कर उसका परिचय अरुण कुमार और उसकी माँ से करवाया । पीड़ित शुभांकर तिवारी ने रतनपुर स्थित कॉलोनी के कागजात देखे और रजिस्ट्री ऑफिस में चेक करवाया तो वहाँ अंकित मिले जिसका विश्वास कर के पीड़ित ने दो लाख रूपए दे दिए जब तीन माह बीतने के बाद पीड़ित ने रजिस्ट्री करवाने के लिए कहाँ तो अभियुक्त अमित कुमार और अरुण कुमार ने कई गुंडे बदमाशो के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला कर दिया जिसके बाद पीड़ित दो माह तक थाना हरवंश मोहाल और उंच्चाधिकारियों के यहाँ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के प्रार्थना पत्र देता रहा लेकिन अमित कुमार की साठगाँठ होने की वजह से कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ जिसके बाद माननीय न्यायालय के आदेश से थाना पनकी में धारा 419 420 467 468 471 323 506 आईपीसी में अभियोग तो पंजीकृत हो गया लेकिन न तो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई और न ही विवेचना का निस्तारण किया गया पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि अभियुक्त अमित कुमार और अरुण कुमार के संबंध चमनगंज श्रेत्र के असलहा तस्कर एहसान खान से है जिसके विरुद्ध थाना हरवंश मोहाल में सन 2019 में जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत करी जा चुकी है लेकिन पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ होने की वजह से कोई भी कार्यवाही नही हुई बल्कि अधिकारियो को गुमराह कर के झूठी रिपोर्ट लगा कर भ्रमित किया गया जिसके एक माह बाद ही अमित कुमार का साथी एहसान खान गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है लेकिन पुलिस की मेहरबानी से अमित कुमार आज भी बचा हुआ है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें